Menu
blogid : 14369 postid : 1149935

देख रही है जनता सबको, किसमें कितना पानी है !

angaare
angaare
  • 18 Posts
  • 311 Comments

कौन है राजक, कौन अराजक, कौन यहाँ दुर्रानी है !
देख रही है जनता सबको, किसमें कितना पानी है !
.
देशभक्ति का नशा चढ़ाकर, झूम-झूम जय-जय बोलो !
नगर-गाँव, कस्बे-गलियों में, झूम-झूम जय-जय बोलो !
पक्ष-विपक्षी दोनों के आकाओं की, जय-जय बोलो !
अलख जगाने वाले इन नेताओं की, जय-जय बोलो !
.
धर्म-जाति भाषा के ठेकेदारों की, जय-जय बोलो !
आग लगा कर हाथ सेंकने वालों की, जय-जय बोलो !
देश बांटने वाला जो है, उसकी भी, जय-जय बोलो !
बापू का हत्यारा जो है, उसकी भी जय-जय बोलो !
.
खेतों में जो पैसे बोते हैं, उसकी जय-जय बोलो !
फिर घड़ियाली आंसू रोते हैं, उनकी जय-जय बोलो !
महंगाई को छोड़ चलो, मंदिर-मस्जिद की जय बोलो !
दो समाज को तोड़, चलो आरक्षण जी की जय बोलो !
.
होड़ लगी है, धूम मची है, इंद्रप्रस्थ के महलों में !
जो जितना ही जहर निकाले, वह उतना ही ज्ञानी है !
आपस में ही ताल ठोक, नूरा-कुश्ती लड़ने वालों !
देख रही है जनता सबको, किस्में कितना पानी है !
.
कौन है राजक, कौन अराजक, कौन यहाँ दुर्रानी है !
देख रही है जनता सबको, किसमें कितना पानी है !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh