Menu
blogid : 14369 postid : 677714

चिड़िया चुग गई खेत समूची, भैंस जा गिरी पानी में !

angaare
angaare
  • 18 Posts
  • 311 Comments

खाट खड़ी, बिस्तरा गोल, हो गया आज श्रीमानों का !
जो कल तक जयकार किया करते थे बेईमानों का !
पद की गरिमा भूल – भालकर, डूबे थे नादानी में !
चिड़िया चुग गई खेत समूची, भैंस जा गिरी पानी में !
.
ताल ठोंक कर आज कह रहे, भ्रष्टाचार मिटायेंगे !
झूठे वादों से, भाषण से, भारत नया बनायेंगे !
लूट-खसोट और चोरी में, कहीं न जिनका सानी है !
दरबारी, युवराज और रानी की यहीं कहानी है !
.
रक्त पी गये, मांस खा गये, भारत को कंगाल कर दिया !
पंख नोंचकर सोने की चिड़िया का कैसा हाल कर दिया !
दिखलाते ऐसा जैसे यह हुआ सिर्फ बेध्यानी में !
चिड़िया चुग गई खेत समूची, भैंस जा गिरी पानी में !
.
चेहरा बदल-बदल कर बहुरुपिया नाटक है दिखा रहा !
“झूठे को सच्चा कह दो” यह जनता को है सिखा रहा !
मनसूबे काले, चेहरा काला, दिल में भी कालिख है !
खुद को ऐसे दिखलाता जैसे जनता का मालिक है !
.
सोने की थाली में, चाँदी के चम्मच से खाता है !
कभी नहीं रक्खा जिसने जनता से अपना नाता है !
“ट्विस्ट” बड़ा आनेवाला है, इनकी रामकहानी में !
चिड़िया चुग गई खेत समूची, भैंस जा गिरी पानी में !
.
धर्म-जाति-भाषा और मजहब में जनता को बाँट दिया !
क्षत-विक्षत कर दिया, देश को टुकड़े-टुकड़े काट दिया !
वादे का झुनझुना थमाकर, सदियों तुमने राज किया !
बड़े प्रेम से धीरे – धीरे, “भारत” को बरबाद किया !
.
आज उसी बर्बादी का परिणाम भोगने वाले हो !
महलों से उठकर सीधे कारा में जानेवाले हो !
बह जायेगी नाव आज जनता की तेज रवानी में !
चिड़िया चुग गई खेत समूची, भैंस जा गिरी पानी में !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh